बदायूँ शिखर
कासगंजः जिला विद्यालय निरीक्षक रजनीकांत निर्मल द्वारा माध्यमिक षिक्षा परिषद उ0प्र0 प्रयागराज के माध्यम से संचालित वर्ष 2020 की इन्टरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षायें सम्पादित करा चुके प्रयोगात्मक परीक्षकों को निर्देषित किया गया है कि वे अपने प्रयोगात्मक परीक्षा के पावना बिल/एक सप्ताह के अन्दर माध्यमिक षिक्षा परीषद उ0प्र0 क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ के पारिश्रमिक अनुभाग में डाक द्वारा/वाहक द्वारा उपलब्ध करा दें ताकि आपके बिल नियमानुसार पारित कर धनराषि उनके खाते में स्थानान्तरित कराई जा सके अन्यथा की स्थिति में सम्पूर्ण उत्तरदायित्व प्रयोगात्मक परीक्षकों की होगी।
