BUDAUN SHIKHAR

कासगंज

 

कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाष सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में कहा कि जनपद की किसी भी ग्राम पंचायत में जो प्रवासी मजदूर अन्य प्रांतों से स्वयं के संसाधनों से बिना सूचना के आये हैं उनका तत्काल पूर्ण विवरण, खाता संख्या आदि लेकर ग्राम सचिव और रोजगार सेवक प्रवासी राहत मित्र एप पर आज ही फीड कराना सुनिष्चित करें। तद्नुसार रोजगार सृजन किया जा सके। अधिक से अधिक लोगों के मोबाइलों पर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराया जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिन सामुदायिक और व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण किन्हीं कारणों से अभी शुरू नहीं हुआ है, उन्हें तत्काल शुरू करायें और जिनका निर्माण कार्य जारी है उन्हें शीघ्र पूर्ण करायें तथा शतप्रतिषत फीडिंग कराना सुनिष्चित करें। ग्रामीण क्षेत्र में जो हैण्डपम्प खराब हैं ग्राम प्रधान 03 दिन के अन्दर उन्हें ठीक करायें और जिनका रिबोर होना है, जलनिगम के माध्यम से जल्द रिबोर करायें। जनपद में कहीं पर भी पेयजल की समस्या नहीं होनी चाहिये। मिषन स्कूल आपरेषन कायाकल्प के अन्तर्गत समस्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कराये गये समस्त निर्माण कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा की जायेगी। विद्यालयों के शौचालयों में मरम्मत कार्य होना है तो इसे शीघ्रता से पूरा कराया जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, पीडी डीआरडीए रामायण सिंह, डीपीआरओ शहनाज अंसारी, बीएसए अंजली अग्रबाल, जिला समन्वयक अनीस अहमद, सभी खण्ड विकास अधिकारी एवं एडीओ उपस्थित रहे।
————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *