बदायूँ शिखर
कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाष के निर्देषानुसार जनपद में प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराकर आत्म निर्भर बनाने के लिये प्रत्येक विकास खण्ड पर उनकी कैरियर काउन्सिलिंग की जायेगी। इसके अतिरिक्त इन श्रमिकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं, रोजगार तथा श्रमिकों को देय विभिन्न लाभों की जानकारी के लिये हेल्पडेस्क स्थापित कराने का निर्णय लिया गया है। इस हेतु मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र की अध्यक्षता में समिति गठित कर दी गई है।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खण्ड विकास अधिकारी कार्याल कासगंज में 05 अगस्त, सोरों में 06 अगस्त, सहावर में 07 अगस्त, सहावर में 07 अगस्त, अमांपुर में 08 अगस्त, सिढ़पुरा में 10 अगस्त, गंजडुण्डवारा में 11 अगस्त तथा खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय पटियाली में 13 अगस्त 2020 को प्रवासी श्रमिकों की कैरियर काउंन्सिलिंग की जायेगी।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक विकास खण्ड कार्यालय में स्थापित हेल्प डेस्क तथा कैरियर काउन्सिलिंग के सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी प्रभारी होंगे। हेल्प डेस्क पर योजनाओं की जानकारी के साथ ही श्रमिकों का पंजीकरण भी किया जायेगा। सेवायोजन पोर्टल पर उपलब्ध डाटा के अनुसार विभिन्न विभाग इन श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं में रोजगार उपलब्ध करा सकते हैं। कैम्प के दौरान व्यवसायिक षिक्षा विभाग द्वारा विकसित आभा एप को श्रमिकों के मोबाइल में डाउनलोड कराया जायेगा। विकास भवन में भी हेल्पडेस्क स्थापित है। ऐसे श्रमिक जो हेल्पडेस्क पर आने में असमर्थ हैं, वे फोन या कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।