कासगंज: विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिये जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देषानुसार 28 व 29 जनवरी, 2022 को श्री गणेष इंटर कालेज, कासगंज में मतदान के लिये नियुक्त पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों के लिये प्रथम पाली में प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक तथा द्वितीय पाली में अपरान्ह 2 बजे से शाम 5 बजे तक पीठासीन व प्रथम मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
उक्त जानकारी देते हुये मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक तेज प्रताप मिश्र ने बताया कि आज के प्रशिक्षण में 21 पीठासीन अधिकारी व 27 प्रथम मतदान अधिकारी अनुपस्थित रहे पाये गये। अनुपस्थित मतदान कार्मिकों को अंतिम मौका देते हुये 30 जनवरी 2022 को प्रातः 11 बजे श्री गणेश इन्टर कालेज मंे उपस्थित हो प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिये आदेशित किया गया है अन्यथा की स्थिति में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कराते हुये कठोर दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।