चोर फिर से हुए सक्रिय विद्यालयों को बना रहे हैं निशाना
पटियाली : विकास क्षेत्र के परिषदीय प्राथमिक विद्यालय अडूपुरा से अज्ञात चोरों ने बीती रात विद्यालय का ताला तोड़कर बच्चों एवं अध्यापकों की उपस्थिति एवं ऑनलाइन कार्य के लिए स्कूल में उपलब्ध कराए गए टैबलेट सहित स्कूल के सिलेंडर,टीवी एवं खाद्यान्न सहित अन्य महत्वपूर्ण वस्तुओं को चुरा ले गए हैं विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री सोहनलाल जब स्कूल पहुंचे तो विद्यालय का टूटा हुआ ताला देख कर भौचक्के रह गए आनन-फानन में ग्रामीण लोग इकट्ठे हुए प्रधानाध्यापक द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके कर पुलिस ने आकर मुआइना किया तथा प्रधानाध्यापक द्वारा थाने में तहरीर दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।