कासगंज: जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर तहसील कासगंज में सुनीं फरियादियों की समस्यायें व शिकायतें।

अनुपस्थित होने पर एडीओ एग्रीकल्चर कासगंज का वेतन रोका।

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में तहसील कासगंज के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 73 फरियादियों द्वारा अपनी अपनी समस्याओं व शिकायतों से सम्बंधित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये गये।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि समस्त प्राप्त प्रार्थना पत्रों का निस्तारण गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से किया जाये। इस कार्य में कोई भी लापरवाही न बरती जाये। संपूर्ण समाधान दिवस में एडीओ एग्रीकल्चर कासगंज के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुये उनका वेतन रोकने के निर्देश दिये। नगर पंचायत बिलराम में तैनात ईओ द्वारा अभी तक चार्ज न लेने पर भी जिलाधिकारी द्वारा काफी नाराजगी व्यक्त की गई।

इस अवसर पर कासगंज के इण्डस्ट्रीयल एस्टेट के सामने ग्राम कल्यानपुर पर काफी समय से खराब और जर्जर विद्युत केबिल को बदलवाने, अधिक राशि के विद्युत बिल आने, लाइन कटने के बाद भी बिल आने आदि की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को निर्देश दिये कि विद्युत प्रकरणों का शीघ्रता से निस्तारण किया जाये। ग्राम नमैनी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के आसपास काफी गंदगी रहने तथा परिसर में ग्रामीणों द्वारा पशु बांधने की शिकायत पर एडीओ पंचायत सोरों को सख्त निर्देश दिये कि 02 दिन के अंदर साफ सफाई कराकर फोटो सहित रिपोर्ट उपलब्ध करायें। निराश्रित गौवंशों के विचरण पर खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि गौवंशों को गौशालाओं में संरक्षित करायें। सरकारी हैण्डपम्पों में समर लगाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि एडीओ पंचायत तुरंत समर को हटवाना सुनिश्चित करें। ग्राम खुर्रमपुर में वर्षा से एक निर्धन परिवार का कच्चा मकान गिर जाने पर जिलाधिकारी ने लेखपाल को निर्देशित किया कि मौके पर सर्वे कर रिपोर्ट उपलब्ध करायें। फरियादियों द्वारा राशन कार्ड न बनने, अवैध कब्जा हटवाने, चकरोड खाली कराने, पेंशन न मिलने, आपसी बंटवारा, भूमि विवाद आदि से सम्बंधित कुल 73 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये गये।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अवध किशोर प्रसाद, जिला विकास अधिकारी, डीएफओ, एसडीएम पंकज कुमार, सीओ, तहसीलदार, बीएसए, एलडीएम सहित समस्त विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

————-

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *