कासगंज: भारत सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिये प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति योजना संचालित है। छात्रवृत्ति आवेदन हेतु भारत सरकार की वेबसाइट नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर समय सारिणी के साथ पूर्ण विवरण उपलब्ध है। प्री मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना हेतु छात्र छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2022 तथा पोस्ट मेट्रिक/मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2022 है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शालिनी रंजन ने उक्त जानकारी देते हुये जनपद के समस्त परिषदीय मान्यता प्राप्त व निजी प्राइमरी व उच्च प्राइमरी विद्यालय, माध्यमिक एवं उच्च माध्य0 विद्यालय, मदरसा तथा समस्त तकनीकी एवं अन्य सभी उच्च षिक्षण संस्थानों को सूचित किया है, कि ऑनलाइन छात्रवृत्ति आवेदन हेतु अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र/छात्राओं को अवगत कराकर पात्रों के समय से ऑनलाइन आवेदन फार्म भरवाना सुनिष्चित करें।
————-