कासगंज: विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, सकुशल एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिये भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शतप्रतिशत पालन कराने के उद्देश्य से प्रेक्षक विधानसभा क्षेत्र कासगंज हर्षमंगला तथा जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने अमांपुर रोड स्थित मण्डी समिति कासगंज पहुंच कर वहां ईवीएम रखने हेतु बनाये गये स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया।
इस अवसर पर मण्डी परिसर में ईवीएम रखने हेतु बनाये गये स्ट्रांग रूम की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस फोर्स की तैनाती, बैरीकेटिंग व्यवस्था, मण्डी परिसर में निर्वाचन के दौरान गाड़ियों एवं पोलिंग पार्टियों की रवानगी तथा वापिसी, पोलिंग पार्टियों द्वारा मतदान के बाद वापस आने पर ईवीएम व अन्य प्रपत्र जमा करने की काउण्टर व्यवस्था सहित समस्त व्यवस्थाओं को मौके पर परखते हुये चैक लिस्ट के अनुसार पूरी बिन्दुवार जानकारी ली तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान अपरजिला अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव तथा अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।