रिपोर्ट-मनोज पाराशर

कासगंज: पुलिस ने फर्जी शिक्षिका अनामिका शुक्ला के नाम से नौकरी करने वाली सुप्रिया के मामले में बड़ा खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मास्टर माइंड राज उर्फ़ नीतू उर्फ़ पुष्पेंद्र के भाई फर्जी शिक्षक जसवंत सिंह को गिरप्तार कर लिया है जो बीए फेल है और विभव कुमार के नाम से जनपद मैनपुरी में एक पूर्व माध्यमिक विद्यालय में हेड मास्टर की नौकरी कर रहा था। फ़िलहाल पुलिस ने गिरप्तार किये गए फर्जी शिक्षक जसवंत को गिरप्तार कर जेल भेज दिया है और मास्टर माइंड राज उर्फ़ नीतू उर्फ़ पुष्पेंद्र की तलाश में जुट गयी है।

जनपद कासगंज में बिगत दिनों पकड़ी गयी फर्जी अनामिका शुक्ला उर्फ़ सुप्रिया के मामले में पुलिस को  सफलता हाथ लगी है जहाँ पुलिस ने इस कॉकस के मास्टर माइंड राज उर्फ़ नीतू उर्फ़ पुष्पेंद्र सिंह के भाई फर्जी शिक्षक जसवंत सिंह को गिरपतार कर लिए है। पुलिस  पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है कि पकड़ा गया फर्जी शिक्षक जसवंत सिंह स्वयं बीए फेल है। जो जनपद मैनपुरी के रहने वाले विभव कुमार के फर्जी दस्तावेज लगाकर जनपद कन्नौज के रामपुर बरौली थाना इंद्रगढ़ ब्लॉक हसेरन में पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर नौकरी कर रहा था। बताया जिसकी सेलरी करीब 55 हजार रुपये बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार फर्जी शिक्षक जसवंत का भाई राज उर्फ़ पुष्पेंद्र इस कॉकस के असली मास्टर माइंड है जिसमे सबसे पहले इस गैंग ने दीप्ति नाम की लड़की की नौकरी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय  पूर्वांचल के किसी जिले में लगवाई थी उसके बाद उसने अपने भाई जसवंत की नौकरी लगवाई थी अब तक पूरे प्रदेश में 25 से अधिक लड़कियों की नौकरी लगवा चुका है। जो प्रदेश के अलग अलग जिलों के कस्तूरबा गाँधी विद्यालयों में तैनात है। पुलिस अधीक्षक सुशील घुले बताया कि अभी हमने इस गैंग से जुड़े अन्य फर्जी शिक्षिका ओ की जानकारी के लिए संबंधित बेसिक शिक्षा अधिकारी , पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी को पत्र लिखकर जांच कराने के लिए कहा है। वही इस मामले में अभी हमारी टीम भी लगातार लगी हुई है। इस मामले जो भी मामला निकलकर सामने आएगा। उसके बाद और अन्य लोगो को भी गिरप्तार किया जायेगा। और अभी इस कॉकस का असली मास्टर माइंड फरार है उसके लिए लगातार कई जिलों में दबिश  है उसको भी जल्द ही गिरप्तार कर लिए जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *