कासगंज: उ0प्र0 अनु0 जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 के ऐसे बकायादार जिन्होेंने अब तक अपना बकाया ऋण जमा नहीं किया है। बकाया ऋण व छूट के साथ ब्याज जमा करने हेतु प्रबन्ध निदेशक द्वारा नवीन एकमुश्त समाधान योजना ओ0टी0एस लागू की गई है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर पाण्डेय ने बताया कि यह योजना 31 मार्च 2024 तक लागू है। नवीन एकमुश्त समाधान योजना ओ0टी0एस में ऋण बकायेदारों को पूरी धनराशि एकमुश्त जमा करने पर कई लाभ मिलेंगे। दण्ड ब्याज की पूरी धनराशि माफ कर दी जायेगी। चक्रवृद्वि ब्याज की पूरी धनराशि माफ कर दी जायेगी। बकायेदारों से केवल ऋण अवधि का ही साधारण ब्याज लेकर उन्हें ऋण मुक्ति प्रमाण पत्र दे दिया जायेगा।
योजना का लाभ प्राप्त करने एवं विस्तृत जानकारी हेतु अपने ब्लाक पर खण्ड विकास अधिकारी या सहायक विकास अधिकारी अथवा विकास भवन में जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय या मोबा0 नं0 7011975130 पर संपर्क किया जा सकता है।
————-