कासगंज, 10 फरवरी 2023।

जनपद के सात लाख बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य

छूटे हुए बच्चों को 13 से 15 फरवरी तक माप अप राउंड में खिलाई जाएगी दवा

जनपद में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (एनडीडी) का शुभारंभ शुक्रवार को सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत ने प्राथमिक विद्यालय ततारपुर में बच्चों को पेट से कीड़े निकालने की दवा एल्बेंडाजोल खिलाकर किया। यह दवा एक से 19 वर्ष उम्र तक के सभी बच्चों और किशोर/किशोरियों को खानी है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवध किशोर प्रसाद ने बताया कि जिले में 2,111आंगनबाड़ी केंद्रों और 2,278 स्कूलों के माध्यम से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर करीब 7.16 लाख बच्चों और किशोरों को पेट से कीड़े निकालने की दवा खिलाने के उद्देश्य से यह अभियान शुरू हुआ है। इस अभियान के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों और पंजीकृत स्कूलों के बच्चों, ईंट भट्ठों पर कार्य करने वाले श्रमिकों और घुमन्तू परिवारों के बच्चों को दवा खिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि किसी कारणवश आज जो बच्चे दवा नहीं खा पाए हैं उनको मॉप अप राउंड में खिलाई जाएगी। जनपद में मॉप अप राउंड 13 से 15 फरवरी तक चलेगा। शिक्षक, आंगनबाड़ी व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को यह दवा अपने सामने ही खिलाने के निर्देश हैं।

नोडल अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह ने बताया कि कुछ खाकर ही यह दवा खानी है। तीन वर्ष से कम उम्र के बच्चों को यह दवा पीसकर खिलानी है जबकि तीन वर्ष से ऊपर के बच्चों को यह दवा चबाकर खानी है। उन्होंने बताया कि पेट से कीड़े निकलने की दवा एल्बेन्डाजॉल बहुत ही स्वादिष्ट बनाने की कोशिश की जाती है। इससे बच्चे आसानी से खा लेते हैं। पहले यह दवा वनीला और मैंगो फ्लेवर में उपलब्ध थी जबकि इस बार यह स्ट्राबेरी फ्लेवर में मिल रही है।

डीसीपीएम के. पी सिंह ने बताया कि बच्चे अक्सर कुछ भी उठाकर मुंह में डाल लेते हैं या फिर नंगे पांव ही संक्रमित स्थानों पर चले जाते हैं। इससे उनके पेट में कीड़े विकसित हो जाते हैं। इसलिए एल्बेन्डाजॉल खाने से यह कीड़े पेट से बाहर हो जाते हैं। अगर यह कीड़े पेट में मौजूद हैं तो बच्चे के आहार का पूरा पोषण कृमि हजम कर जाते हैं। इससे बच्चा शारीरिक व मानसिक रूप से कमजोर होने लगता है। बच्चा धीरे-धीरे खून की कमी (एनीमिया) समेत अनेक बीमारियों से ग्रसित हो जाता है। कृमि से होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए यह दवा एक बेहतर उपाय है। जिन बच्चों के पेट में पहले से कृमि होते हैं उन्हें कई बार कुछ हल्के प्रतिकूल प्रभाव हो सकते हैं। जैसे हल्का चक्कर, थोड़ी घबराहट, सिर दर्द, दस्त, पेट में दर्द, कमजोरी, मितली, उल्टी या भूख लगना। इससे घबराना नहीं है। दो से चार घंटे में स्वतः ही समाप्त हो जाती है। आवश्यकता पड़ने पर आशा या आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मदद से चिकित्सक से संपर्क करें। उन्होंने बताया कि कृमि मुक्ति दवा बच्चे को कुपोषण, खून की कमी समेत कई प्रकार की दिक्कतों से बचाती है।

कार्यक्रम मे डीपीएम पवन कुमार,अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर मुहम्मद यूसुफ,यूनिसेफ जिला समन्वयक राजीव चौहान, बीएमसी मुहम्मद जावेद शिक्षा विभाग, बीएसए, सीडीपीओ, स्वास्थ्य विभाग के अन्य लोग मौजूद रहे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *