कासगंज। जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर गुरुवार को भाजपा जिला कार्यालय पर संगोष्ठी आयोजित हुई। इस दौरान भाजपा नेताओं ने संस्थापक के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पार्पण व दीप प्रज्वलन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।
जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई जनपद के 14 मंडलों के सभी बूथों पर कार्यक्रम आयोजित कर भाजपाइयों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी की अध्यक्षता में संगोष्ठी हुई। मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजबहादुर भारद्वाज ने कहा कि जम्मू कश्मीर की समस्या को पहचानने, इसके निस्तारण के लिए डा. मुखर्जी ने आवाज उठाई थी। आजादी के बाद सत्ता में आई कांग्रेस पार्टी ने देश पर थोपी जा रही अभारतीय तथा आयातित विचारधाराओं का तार्किक विरोध करने वालों में डॉक्टर मुखर्जी सबसे आगे थे। एक देश में दो विधान, दो निशान, दो प्रधान का प्रबल विरोध भी उन्होंने किया था, भाजपा की मोदी सरकार ने धारा 370 हटाकर यह कार्य पूरा किया। इस दौरान जिला कार्यालय परिसर में भाजपा नेताओं ने पौधारोपण किया। गोष्ठी को ज्ञान तिवारी, गौरीशंकर शर्मा, पूर्व विधायक ममतेश शाक्य, संचालक नीरज शर्मा, राजवीर सिंह भल्ला, सत्येंद्र कश्यप, महेंद्र सिंह राना, बॉबी कश्यप, संजय सोलंकी ने भी संबोधित किया। इस दौरान शिव कुमार भारद्वाज, कौशल साहू, राजेंद्र बौहरे, राकेश अग्रवाल, दिनकर राव चतुर्वेदी, डा. मिथलेश वर्मा, अनुरोध प्रताप सिंह, संजीव चौहान, केपी सिंह, रूपकिशोर कुशवाह, जय सिंह वर्मा, डीएस पाल, डा. शैलेंद्र यदुवंशी, शरद गुप्ता, डीएस लोधी, प्रतीक माहेश्वरी, हरी सिंह बघेल, श्यामू यादव, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे।