*निकाय चुनाव के लिए भी बनाई रणनीति*
*कासगंज:* बुधवार को बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक कैम्प कार्यालय अशोक नगर कासगंज में हुई जिसमें मुख्य अतिथि मा0 सूरज सिंह जी ( मुख्य सेक्टर प्रभारी बरेली, आगरा, अलीगढ़ मण्डल ), मा0 अशोक सिंह एडवोकेट जी ( मुख्य सेक्टर प्रभारी अलीगढ़ मण्डल ), मा0 विजेन्द्र सिंह विक्रम जी ( मुख्य सेक्टर प्रभारी अलीगढ़ मण्डल ) रहे। इस बैठक में बहुजन समाज पार्टी ने पूर्व में चलाई सदस्यता अभियान की समीक्षा कर निकाय चुनाव में भी प्रतिभाग करने के लिए रणनीति बनाई,आपको बता दें बहुजन समाज पार्टी विरोधियों का सामना करने के लिए काफी फेरबदल भी कर चुकी है तथा सक्रिय पदाधिकारी हमेशा बैठक में प्रतिभाग कर अपना तजुर्बा पार्टी के अन्य पदाधिकारियों के समक्ष रखते हैं और वर्तमान में बहुजन समाज पार्टी की कमान डीपी सिंह राना संभाल कर पुनः बहुजन समाज पार्टी को जीवित करने का काम कर रहे हैं

इस बैठक की अध्यक्षता श्री डी0पी0 सिंह राना जिलाध्यक्ष ने की इस समीक्षा बैठक में श्री कमल कुमार बौद्ध, श्री राजकुमार जाटव, डॉ० प्रेमपाल सिंह, श्री राजेंद्र सिंह गौतम, श्री सुभाष कुमार गौतम, श्री अमरनाथ, श्री ललित कुमार भारती, श्री धर्मवीर भारती, श्री बबलू गौतम, श्री खालिद नदीम, श्री प्रेमकुमार लोधी, श्री कौशल कुमार, श्री ग्रीश चन्द्र दिवाकर, श्री विवेक कुमार गौतम, श्री फिरोज मंसूरी, ठाकुर राकेश सिंह, नेकसे लाल, इसरार अहमद गाजी, अशरफ अली, श्री अतुल बौद्ध, श्री अब्दुल वाहिद आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
