कासगंज : भारतीय जनता पार्टी ने भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस संगोष्ठी आयोजित हुई। कार्यक्रम का आयोजन डीएस पाल लाइब्रेरी में हुआ। मुख्य वक्ता भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की प्रदेश मंत्री एवं जनपद प्रभारी पूनम बजाज रहीं। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने की। इस दौरान प्रदेश मंत्री जिला प्रभारी पूनम बजाज ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दलित, शोसित, वंचित, आदिवासी और पिछड़ों के हक के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। उन्होंने अपना जीवन संघर्षपूर्वक बिताया। जिलाध्यक्ष श्री सोलंकी ने बताया कि परिनिर्वाण दिवस पर जिले के प्रत्येक 14 मंडल में कार्यक्रम हुआ है। कार्यक्रमों में बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई है। संगोष्ठी को महामंत्री नीरज शर्मा, राजवीर सिंह भल्ला ने भी संबोधित किया। इस दौरान अनुरोध प्रताप सिंह, केपी सिंह, शरद गुप्ता, सुमित बाल्मीकि, मयंक अग्रवाल, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना समेत अन्य मौजूद रहे।