कासगंज : अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन भारत सरकार की थीम ’’बेटियां बने कौशल’’ पर स्थान-राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, कासगंज, वन स्टॉप सेन्टर, कासगंज, कस्तूरेबा गांधी आवासीय विद्यालय, कल्याणपुर एवं विकासखण्ड-सोरों में बृहद रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 

उक्त आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं एवं बालिकाओं के सशक्तीकरण, स्वावलंबन एवं जनपद में महिलाओं व बालिकाओं के स्वास्थ्य व शिक्षा को बेहतर करने, कन्या भ्रूण हत्या व बाल विवाह को समाप्त करने, जनपद में समान लिंगानुपात स्थापित करने, बालिकाओं के जन्म के प्रति समाज व आमजन में सकारात्मक सोच विकसित करने व उनके उज्वल भविष्य की आधारशिला रखने, स्कूल/कॉलेज की बालिकाओं से सम्बन्धित समस्याओं व कानूनों पर जागरूकता, हेल्पलान नम्बर इत्यादि पर जागरूक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *