कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं राज्य बाल संरक्षण आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार चिन्हित हॉट स्पॉट सोरों गेट, प्रभु पार्क और आसपास के होटलों एवं रेलवे स्टेशन कासगंज में सड़कों पर जीवनयापन करने वाले बच्चों व बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन हेतु जागरूकता अभियान जिला प्रोबेशन अधिकारी/एसडीएम न्यायिक विनोद जोशी के दिशा निर्देशन में चलाया गया। अभियान में बाल भिक्षावृत्ति एवं बाल श्रम के चिन्हीकरण एवं पुनर्वासन हेतु दुकानदारों, व्यापारियों और आम जनमानस को जागरूक किया गया। बाल संरक्षण अधिकारी ने अपील की कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को पढ़ाई से विरक्त बाल श्रम में लिप्त व भीक्ष मांगते हुये देखें तो चाइल्ड लाइन टॉल फ्री नम्बर 1098 या 112 पर अवगत करायें।

05 नाबालिग बच्चों को घण्टाघर, रेलवे स्टेशन के पास व गांधी मूर्ति के पास बाल श्रम करते हुये पकड़ा गया। बच्चों को रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर माता पिता को सुपुर्दगी करायी। अभियान में उपनिरीक्षक अवनीश मिश्रा, यशपाल हैड कांस्टेबिल, उपनिरीक्षक जीआरपी और चाइल्ड लाइन टीम के सदस्य उपस्थित रहे।

————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *