पटियाली : नौनिहाल बच्चों के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए बुधवार को आंगनबाड़ी केन्द्रों का औचक एवं सघन निरीक्षण पटियाली के बाल विकास परियोजना अधिकारी सतीश चंद्र द्वारा किया गया जिसमें प्राथमिक विद्यालय ल्यूडईया,मझोला प्रथम,कंचनपुर,लाल बादरा सहित कन्या प्राथमिक विद्यालय मझोला के आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया जिसमें चौंकाने वाला मामला सामने आया है जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि ल्यौडईया के आंगनबाड़ी केंद्र पर तैनात आंगनबाड़ी कार्यकत्री फात्मा की पांच साल पहले शादी हो चुकी है इसके स्थान पर उसकी सगी बहन अर्जुमंद अनैतिक रूप से नौकरी करती मिली गांव वालों ने बताया कि इसकी बहन ही मुख्य आंगनबाड़ी की जगह आती है,वहीं आंगनबाड़ी कार्यकत्री अनीता श्रीवास्तव एवं उनकी सहायिका उपस्थित मिली,कंचनपुर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री कमलेश अनधिकृत रूप से अनुपस्थित मिली,कन्या प्राथमिक विद्यालय के केंद्र पर अंशुल सिंह आंगनबाड़ी कार्यकत्री भी अनुपस्थित थी,प्राथमिक विद्यालय मझोला केंद्र पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री आरती,सुनीता यादव व सुनीता कुमारी मौके पर उपस्थिति पाई गई उनकी सहायिका देव श्री एवं मरायत भी उपस्थित थी, वही लाल बादरा केंद्र पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री रेनू व रूप रेखा अनुपस्थित मिली उनकी सहायता गुड्डो देवी व सुनीता देवी उपस्थित थी,बाल विकास परियोजना अधिकारी सतीश चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया अनधिकृत रूप से अनुपस्थित सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है साक्ष्यों सहित संतोषजनक जवाब न मिलने पर उनकी सेवा व वेतन पर रोक की कार्रवाई भी की जा सकती है।