*पटियाली।*

*कार्य विभाजन से शिक्षकों को मिलेगी सहूलियत*

ब्लॉक संसाधन केंद्र पटियाली पर कार्यरत समस्त कर्मचारियों का खंड शिक्षा अधिकारी श्री शशिकांत जी के कुशल निर्देशन में कार्य विभाजन किया गया है जिससे कि शिक्षकों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े, शिक्षक किसी भी तरह की परेशानी संबंधित पटल प्रभारी को लिखित में देकर समाधान करा सकेंगे

इस कार्य विभाजन में बरिष्ठ लिपिक श्री राजित यादव को परिषदीय अध्यापकों के वेतन बिल एवं समस्त प्रकार के अवशेष एरियर बिल,आईजीआरएस पर जन सूचना अधिकार अधिनियम एवं समय-समय पर सौंपे गए अन्य कार्य करने होंगे,श्री सूर्यकांत को मानव संपदा,मिशन प्रेरणा,यू-डाइस,डीबीटी,शारदा सर्वे, पीएफएमएस प्रबंध पोर्टल,निपुण लक्ष्य,तहसील दिवस एवं समय-समय पर सौंपे गये अन्य कार्य करने होंगे, श्री अमित कुमार को समस्त प्रकार की कायाकल्प सूचना तथा समय-समय पर सौंपे गये अन्य कार्य करने होंगे,सहायक लेखाकार दुशासन सिंह को बीआरसी स्टॉक मेंटीनेंस,समस्त प्रकार की मीटिंग,प्रशिक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाऐं एवं समय पर समय पर सौंपे गये अन्य कार्य करने होंगे,श्री रंजीत सिंह को एमडीएम,आइजीआरएस, समस्त प्रकार के लैटर एवं सूचना बनाना,टी0सी0,प्रतिदिन ईमेल चैक करना तथा समय-समय पर सौंपे गये अन्य कार्य करने होंगे,उबैद आमिर को कन्या सुमंगला योजना,शिक्षा मित्र एवं अनुदेशक उपस्थिति एवं समय-समय पर सौपे गए अन्य कार्य सहित न्याय पंचायत नगला अमीर एवं दरियावगंज की समस्त प्रकार की सूचनाओं का आदान प्रदान एवं वितरण,प्रशिक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं देखनी होगी,वही कार्यालय सहायक शिव प्रताप सिंह को समस्त प्रकार की डाक,सर्विस बुक मेंटीनेंस, समय-समय पर अन्य कार्य सहित न्याय पंचायत मूढा एवं हथौडावन की समस्त प्रकार की सूचनाओं का आदान-प्रदान एवं वितरण,प्रशिक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं देखनी होगी, वहीं शाहजेव अख्तर को न्याय पंचायत बढ़ौला एवं अशोकपुर की समस्त प्रकार की सूचनाओं का आदान प्रदान एवं वितरण,प्रशिक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं तथा समय पर सौंपे गये अन्य कार्य करने होंगे परिचारक श्री अशोक कुमार को बीआरसी की देखभाल का जिम्मा सौंपा गया है कार्यालय सहायक उबैद आमिर,शिवप्रताप एवं शाहजेव अख्तर बारी-बारी से कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कासगंज से डाक प्राप्त कर कार्यालय पर उपलब्ध कराएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *