*सिढपुरा।* थाना क्षेत्र के गांव सैलई में पांच दिवसीय बुद्ध कथा का शनिवार को धमाकेदार आगाज हुआ,बुद्ध कथा के मुख्य अतिथि डॉ. नवल किशोर शाक्य प्रतिनिधि डॉ.अबजीत शाक्य और आशीष शाक्य ने बुद्ध कथा का फीता काटकर शुभारंभ किया, कथा में पहुंचे आशीष शाक्य ने कहा बुद्ध कथा से क्षेत्र के लोग प्रभावित होकर बुद्ध के बताए हुए मार्ग पर चलेंगे और एक नया इतिहास रचेंगे,देश की काफी आबादी ने बुद्ध के बताए हुए मार्ग पर चलकर उन्नति हासिल की है एवं तमाम तरह की वर्ण व्यवस्थाओं एवं पाखंडो कुरीतियों एवं ऊंच-नीच की भावना से मुक्त हुए हैं बुद्ध धर्म ही मानव मानव को एक समान बताता है
बुद्ध कथा की कमेटी ने अबजीत शाक्य और आशीष शाक्य, नीतू शाक्य ,गांव के प्रधान द्रुगपाल सिंह ने सभी अतिथियों को बुद्ध की प्रतिमा देकर सम्मानित किया आपको बता दें बुद्ध कथा वाचक उपेंद्र शाक्य और आरती शाक्य ने अपने मुख्य बिंदु से बुद्ध की जीवन शैली को अपने अंदाज में सुनाया जहां पर हजारों की संख्या में आए लोगों ने बुद्ध कथा सुन कर आनंद लिया आपको बता दें इस बुद्ध कथा को ग्रामीणों के विशेष सहयोग से प्रारंभ किया गया है।