कासगंज: जनपद के सभी विकासखण्डों में स्थित राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर गेहूॅ की विभिन्न प्रजातियों के बीज अनुदान पर उपलब्ध हैं। पहले आओं पहले पाओं के सिद्धान्त पर अनुदानित बीज प्राप्त कर समय से खेतों में बुबाई करें। कृषक डी0बी0टी0 के माध्यम से बीज अनुदान का लाभ प्राप्त करें।
जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चौहान ने उक्त जानकारी देते हुये जनपद के किसानों को सूचित किया है, कि सभी बीज गोदामों पर गेहूॅ बीज प्रजातियॉ डी0बी0डब्ल्यू0 187, एच0डी0 3226, डी0बी0डब्ल्यू 303, एच0डी0 2967 उपलब्ध हैं। प्रमाणित बीज की विक्रय दर 3820 रूपये प्रति कुन्तल तथा आधारीय बीज की विक्रय दर 4025 रूपये प्रति कुन्तल है। आई0सी0डी0पी0 गेहूॅ योजना के अन्तर्गत प्रमाणित गेहूॅ बीज पर 1910 रूपये प्रति कुन्तल व आधारीय गेहूॅ बीज पर 2000 प्रति कुन्तल डी0बी0टी0 के माध्यम से अनुदाय देय है ।
————–