कासगंज: निदेशालय महिला कल्याण उ0प्र0 लखनऊ के आदेशों के क्रम में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं योजना के प्रचार-प्रसार हेतु जनपद के समस्त प्रमुख स्थानों पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।


जिसके अंतर्गत कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा समस्त कलेक्ट्रेट के अधिकारियों/कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई कि ‘‘मैं भारत का नागरिक, आज यह शपथ लेता/लेती हूं कि मैं भी लिंग भेद और लिंग चयन जो कि बालिकाओं के जन्म एवं उनके अस्तित्व को जोखिम में डालता है, उस मानसिकता का त्याग करूंगा/करूंगी जिससे ये सुनिश्चित हो कि लड़कियां जन्म लें, उन्हें सम्मान,प्यार व शिक्षा मिले और देश का सशक्त नागरिक बनने का समान अवसर मिले, मै यह भी संकल्प लेता/लेती हुं कि मै भी जन्म पूर्व लिंग पहचान के आधार पर हो रही कन्या भ्रूण हत्या को व्यक्तिगत रूप से और सामूहिक रूप से समाप्त करने की मुहिम में अपना भरपूर सहयोग दूंगा/दूंगी, मैं यह भी संकल्प लेता हूं लेती हंू कि मै भी अपने देश की महिलाओं एवं पुरूषो में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के सन्देश का प्रचार प्रसार करूंगा/करूंगी।’’ और सभी द्वारा हस्ताक्षर अभियान के तहत हस्ताक्षर बोर्ड पर हस्ताक्षर किये गये। इसी प्रकार का आयोजन विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी सचिन की अध्यक्षता में किया गया जिसमें विकास विभाग के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को लिंग भेद न करने की शपथ दिलाई और सभी द्वारा हस्ताक्षर अभियान के तहत हस्ताक्षर बोर्ड पर हस्ताक्षर किये गये। जिला चिकित्सालय, तहसील, कासगंज, विकास खण्ड कासगंज, सोरों, सहावर, सिढ़पुरा, अमांपुर, गंजडुण्डवारा, पटियाली में भी इसी प्रकार का आयोजन किया गया।
———-
