कासगंज: उ0प्र0 सरकार एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के प्राथमिकता कार्यक्रम उ0प्र0 कौशल विकास मिशन योजना का उद्देश्य 14 से 35 आयु वर्ग के शिक्षा छोड़ चुके युवाओं, असंगठित क्षेत्र में कार्यरत कामगारों एवं बेरोजगारों को आधुनिक रोजगारपरक प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें रोजगार/स्वरोजगारपरक बनाया जाना है। जनपद कासगंज में कौशल विकास मिशन योजना के अन्तर्गत वर्तमान में अपैरल मेडअप्स एण्ड होम फर्निशिंग, टूरिज्म, एण्ड हॉस्पिटलिटी, ब्यूटी एण्ड वैलनेस, आई.टी-आई.टी.ई.एस कंरट्रक्शन, हैल्थकेयर, एग्रीकल्चर, हैण्टीक्राफ्ट्स एण्ड कारपेट, इलैक्टोनिक एण्ड हार्डवेयर, हार्डवेयर, टेलीकॉम में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

जिला समन्वयक जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई जहीर आलम ने बताया कि नये बैच में प्रवेश हेतु पंजीकरण कार्य जारी है। आवेदक स्वयं उ0प्र0 कौशल विकास मिशन की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट यूपीएसडीएम डॉट जीओवी डॉट इन पर अपनी इच्छा अनुसार पंजीकरण कर सकता है। आवेदन हेतु आधार कार्ड से मोबाइल नं0 लिंक होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी हेतु विकास भवन में कक्ष संख्या 26 में संचालित कौशल विकास मिशन कार्यालय अथवा हेल्पलाइन टोल फ्री न0 18001028056 पर संपर्क किया जा सकता है।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *