*गंजडुंडवारा।* कस्वा के शाही गार्डन गेस्ट हाउस में मंगलवार को मिशन प्रेरणा व निपुण भारत के अंतर्गत मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन खंड शिक्षाअधिकारी गंजडुंडवारा अंकित मिश्रा की अध्यक्षता में किया गया।बैठक में एस०आर०जी० जितेंद्र कविराज एवं सभी ए०आर०पी०,संकुल शिक्षक,नोडल शिक्षक एवं प्रधानाध्यापकों ने प्रतिभाग किया बैठक में एस०आर०जी०जितेंद्र कविराज ने बताया कि मिशन प्रेरणा व निपुण भारत के अंतर्गत हम सभी को अपने विद्यालयों में स्कूल रेडिनेस का कार्यक्रम अनवरत रूप से चलाना है निपुण भारत योजना स्कूली शिक्षा कार्यक्रम समग्र शिक्षा का एक हिस्सा होगी। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत सभी बच्चे जो ग्रेड 3 में पढ़ रहे हैं उन्हें कक्षा के अंत तक बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मकता में निपुण बनाना है।


जिससे उन्हें वर्ष 2026 – 2027 तक पढ़ने , लिखने व अंक गणित करने की क्षमता मिल सके,प्रेरणा तालिका को साथ साथ पूर्ण करते रहना है।ए०आर०पी०हिना खातून ने “सरल ऐप व प्रेरणा ऐप के बारे में विस्तार से चर्चा की,ए०आर०पी० राकेश कुमार व सरिता सागर ने प्रतिदिन विद्यालय में योग कराने व प्रेरणा उत्तरप्रदेश ऐप में फ़ोटो अपलोड करने के बारे में चर्चा की बैठक को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी अंकित मिश्रा ने बताया कि सभी शिक्षकों को अपने विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजना है,
आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका में ट्रैकर की समझ,साप्ताहिक व सावधिक आकलन ट्रेकर की समझ दैनिक, साप्ताहिक, व वार्षिक शिक्षण योजना की समझ भी अपने अंदर विकसित करनी है।उक्त कार्य शासन की प्राथमिकता में है इसलिए इस कार्य मे किसी भी प्रकार की शिथिलता न करें हम सबकी जिम्मेदारी है कि सब मिलकर परिषदीय विद्यालय एंव छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए प्रयास करें।बैठक में प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अलीम रज़ा महामन्त्री पुष्पेंद्र सिंह कुशवाहा ने अंत मे सभी प्रधानाध्यापकों से समन्वय और एकाग्रता के साथ बच्चों को शिक्षा देने का आग्रह किया बैठक में 169 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।
