कासगंज: पुलिस अधीक्षक कासगंज रोहन प्रमोद बोत्रे के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में जनपद के सभी थानों में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में मंगलवार को थाना सिढ़पुरा पुलिस ने मुकदमे मे वांछित शातिर अभियुक्त सुनील कुमार यादव पुत्र राजवीर सिंह निवासी आवास विकास कालोनी जनपद एटा (असली नाम व पता – पिन्कू उर्फ सर्वेन्द्र यादव पुत्र बदन सिंह निवासी ग्राम चन्दाई थाना कुरावली जनपद मैनपुरी) को एटा रोड इण्डियन ऑयल पैट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही जा रही है ।