कासगंज : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमापुर में कायाकल्प अवार्ड योजना का पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया। जिसमें पीएचसी के स्टाफ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाअधिकारी हर्षिता माथुर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सीएमओ डॉ. अनिल कुमार व एसीएमओ नोडल अधिकारी डॉ. अवनींद्र कुमार ने पीएचसी के सभी स्टाफ को राज्य स्तर पर कायाकल्प पुरस्कार जीतने पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि कायाकल्प योजना के आठ प्रमुख बिंदु पर कार्य किया जाता है। इनमें चिकित्सालयों की स्वास्थ्य सुविधाओं व सेवाओं में वृद्धि, स्वच्छता को बढ़ावा, जैविक कचरा निस्तारण, संक्रमण नियंत्रण, सुदढ़ीकरण, सहायक सेवाओं में वृद्धि, चिकित्सालय का सौंदर्यीकरण व पर्यावरण अनुकूल चिकित्सा इकाई बनाने के बिंदुओं पर कार्य किया जाता है।