जिला सम्वाददाता

कासगंज: मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु की बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि जनपद में उद्यमियों को सरकारी योजनाओं से लाभांवित कराने तथा औद्योगिक विकास को आगे बढ़ाने के लिये बैंकर्स ऋण आवेदन पत्रों को शीघ्रता से निस्तारित करते हुये लाभार्थियों को ऋण वितरण करायें। बैठक में जिला उद्योग केन्द्र के माध्यम से बैंकों द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम तथा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के 05 लाभार्थियों को 37.75 लाख रू0 ऋण के चैक प्रदान किये गये।

जिला उद्योग केन्द्र की विभागीय योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत केनरा बैंक द्वारा अथैया चौराहा कासगंज के देवेन्द्र सिंह को घानी ऑयल इण्डस्ट्री के लिये 14.25 लाख रू0, भारतीय स्टेट बैंक द्वारा बिलराम के राहिद खान को ट्रांसफार्मर व जनरेटर रिपेयरिंग हेतु 10 लाख रू0, ग्रामीण बैंक द्वारा सलेमपुर बीबी के सूबेदार को मण्डप डेकोरेशन हेतु 4.75 लाख रू0, यहीं के आमिर खान को रेडीमेड गारमेंट निर्माण हेतु 4.75 लाख रू0 तथा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत सोरों के देवेन्द्र को आटा चक्की हेतु 04 लाख रू0 ऋण के चैक मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रदान किये गये। उन्होंने लाभार्थियों से कहा कि ऋण धनराशि का सदुपयोग कर अपना कारोबार आगे बढ़ायें तथा अन्य लोगों को भी रोजगार से जोड़ें।

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की समीक्षा में पाया गया कि भौतिक लक्ष्य 47 के सापेक्ष बैंकों द्वारा अब तक 33 आवेदन स्वीकृत कर 09 लाभार्थियों को ऋण वितरित किया गया है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना कें लक्ष्य 35 के सापेक्ष बैंकों द्वारा 12 आवेदन स्वीकृत कर 05 लाभार्थियों को ऋण वितरित किया गया है। जबकि एक जनपद एक उत्पाद योजना में लक्ष्य 20 के सापेक्ष 06 आवेदन स्वीकृत कर मात्र 02 लाभार्थियों को ऋण वितरित किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि आचार संहिता लगने से पूर्व ही समस्त लक्ष्यों की पूर्ति करना सुनिश्चित करें।

बैठक में उपायुक्त उद्योग प्रेमकांत, एलडीएम बलिन्दर सिंह, अधिशाषी अभियंता विद्युत, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी व सम्बन्धित अधिकारी तथा सतीश गुप्ता, मौ0 फारूख व अन्य उद्यमीगण उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *