कासगंज। -आगामी 30 मई से 30 जून तक आयोजित होंगे कार्यक्रम
-जिला कार्यालय पर हुई बैठक में जिला प्रभारी ने दी जानकारी
केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार को नौ साल पूर्ण होने के उपलक्ष में नौ अभियान चलाए जाने हैं। इन अभियानों को सफल बनाने के लिए रविवार को भाजपा जिला कार्यालय पर बैठक हुई। बैठक में कार्यक्रमों को लेकर कार्य योजना पर चर्चा की गई और 30 मई से 30 जून तक चलने वाले कार्यक्रमों को सफल बनाने की अपील की।
बैठक में मुख्य अतिथि जिला प्रभारी हर्ष वर्धन आर्य ने बताया कि केंद्र में भाजपा सरकार के नौ साल पूरे होने पर जिले में 30 मई से 30 जून तक नौ अभियान संपंन होंगे। इनमें लोकसभा स्तर पर जनसभा, प्रबुद्ध सम्मेलन, व्यापारी सम्मेलन, इंटरनेट मीडिया वालंटियर सम्मेलन, विकास तीर्थ सम्मेलन, लाभार्थी सम्मेलन शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सभी कार्यकर्ताओं को जिला, मंडल, शक्ति केंद्र व बूथ स्तर पर विशेष कार्यक्रमों के माध्यम से केंद्र सरकार की नीतियों एवं उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाना है। जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने भी बैठक में अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान नवल कुलश्रेष्ठ, रमेश साहू, नीरज शर्मा, राजवीर भल्ला, संजय सोलंकी, बॉबी कश्यप, संचालन नीरज शर्मा, सुरेश माहेश्वरी, रामनिवास राजपूत, महेंद्र सिंह राना, रामगोविंद महेरे, अनुरोध प्रताप सिंह, केपी सिंह, शरद गुप्ता, रूप किशोर कुशवाह, भारत गुप्ता, रुद्र प्रताप सिंह, संजीव महाजन, संजय दुबे, रवेंद्र लोधी, कृष्णकांत वशिष्ठ, मनोज भारद्वाज, अनिल तिवारी, आदित्य कांकोरिया, हरिभान सिंह, दरवेश फौजी, कुलदीप प्रतिहार, प्रशांत राजपूत, मुकेश राजपूत, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे।