कासगंज। सदर विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशी देवेंद्र सिंह राजपूत के समर्थन में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम संपंन होने के बाद भाजपा नेताओं का डोर टू डोर पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया है। इसी के तहत रविवार की देर शाम को ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी, प्रत्याशी देवेंद्र सिंह राजपूत ने शहर में डोर टू डोर संपर्क किया। लोगों को भाजपा सरकार की उपलब्धियां बताईं। इस दौरान लोगों ने फूल मालाओं से लादकर उनका जोरदार अभिनंदन भी किया। इस दौरान नीरज शर्मा,राजवीर सिंह भल्ला,कौशल साहू,रामनिवास राजपूत,डा. बीडी राना, मनोज गुप्ता, शरद गुप्ता, मनीषा गुप्ता, डा. खूब सिंह, डा. मनोज शर्मा, अमित बाबा, बबलू ठाकुर, सुनील पांडेय, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे। सोमवार को कासगंज विधान सभा के प्रवासी धनराज गुर्जर ने विधान सभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में मतदाताओं से डोर टू डोर संपर्क किया। भाजपा राजस्थान प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं कासगंज विधानसभा प्रवासी धनराज गुर्जर ने बिलराम मंडल, बरखुरदारपुर, नगला पट्टी, तैयबपुर, सुजायतगंज, नगला दत्ता, सहित कई गांव में चौपालों में मतदाताओं से संवाद किया। उन्होंने कहा कि अपने-अपने बूथ में पहले मतदान, फिर जलपान, की नीति के तहत एवं मतदान के दिन को उत्सव के रूप में मनाना है। इस दौरान उनके साथ सभी शक्ति केंद्र प्रभारी, बूथ अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष एवं भाजपा नेता मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *