कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशानुसार एवं मुख्य विकास अधिकारी सचिन के दिशा निर्देशन मंे जनपद में लाभार्थियों को प्रतिवर्ष 05 लाख रू0 तक की निःशुल्क उपचार सुविधा उपलब्ध कराने के लिये आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में प्रगति लाने के भरपूर प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में पंचायत सहायकों को आयुष्मान कार्ड बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
बुद्ववार को विकास खण्ड कासगंज व सोरों के सभागार में सभी क्षेत्रीय पंचायत सहायकों को आयुष्मान भारत के समस्त लाभार्थियों के कार्ड बनाने हेतु स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिला कार्यक्रम समन्वयक डा0 सरताज अली खान ने बताया कि शासन की अपेक्षाओं के अनुरूप जिलाधिकारी के निर्देशानुसार समस्त पंचायत सहायकों को निरंतर प्रशिक्षण देकर जनपद के शतप्रतिशत लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जायेंगे। लक्षित परिवारों को आशाआंे, संगिनी व आंगनबाड़ी तथा राशन डीलर के माध्यम से योजना के प्रति जागरूक करते हुए पंचायत सहायकों के द्वारा पंचायत भवन पर कैम्प लगाकर लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जायेगें। प्रशिक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के कार्मिक रूप सिंह तथा संजय दीक्षित एवं समस्त क्षेत्रीय पंचायत सहायक उपस्थित रहे।
———–
