कासगंज: जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी हेमेन्द्र स्वरूप ने बताया कि गुरूवार को विकास खण्ड पटियाली परिसर में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के माध्यम से खण्ड विकास अधिकारी पटियाली डा0 मनीश कुमार वर्मा द्वारा पात्र दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण योजना के अंतर्गत कैलीपर्स, कृत्रिम हाथ, पैर आदि उपकरण प्रदान किये गये, जिससे दिव्यांगजनों को चलने फिरने और अपने दैनिक काम करने में आसानी हो। इस अवसर पर 20 दिव्यांगजनों को कैलीपर्स, कृत्रिम हाथ पैर आदि का वितरण किया गया।
उन्होंने बताया कि विकास खण्ड सहावर में आज शुक्रवार 24 मार्च को तथा विकास भवन परिसर कासगंज में 25 व 26 मार्च 2023 को पात्र दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण योजना के अंतर्गत कैलीपर्स, कृत्रिम हाथ, पैर आदि उपकरणों का वितरण कराया जायेगा। पात्र दिव्यांग जन निर्धारित स्थान एवं समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
————