कासगंज। केंद्र में मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में बुधवार को कासगंज शहर के सोरों गेट स्थित ब्लॉक परिसर में संयुक्त मोर्चा सम्मेलन हुआ। अतिथियों ने सम्मेलन के उद्घाटन की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।

 

संयुक्त मोर्चा सम्मेलन के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हरजीत सिंह ग्रेवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर हो रहे निवेदश, अपराधियों के साथ मुख्यमंत्री के व्यवहार के बारे में पंजाब की जनता पढ़ती व सुनती है तो पंजाब के लिए भी योगी आदित्यनाथ जैसे मुख्यमंत्री होने की बात उनकी जुबान पर आ जाती है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सूबे के मुखिया द्वारा किए जा रहे कार्य तारीफ करने योग्य हैं। मंचासीन जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, जिला उपाध्यक्ष भाजपा कौशल किशोर साहू, जिलाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा डा. खूब सिंह लोधी भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। जिलाध्यक्ष ने बताया कि अब केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से लोग प्रभावित हैं। 2024 में भी भाजपा ही केंद्र में सरकार बनाएगी। सम्मेलन का नेतृत्व कर रहे युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कुलदीप प्रतिहार ने कहा कि महा संपर्क अभियान में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सरकार के नौ साल के रिपोर्ट कार्ड को लेकर जन जन तक पहुंच रहे हैं। इस दौरान प्रधान रणजीत सिंह, डोरीलाल, अवनीश कुमार, राकेश, धीरज, भूपेंद्र सिंह, शुभम, प्रशांत राजपूत, मुकेश प्रजापति, रोहित सोलंकी, विकास निर्भय, अतुल चौहान, विवेक कुमार, यश उपाधायाय, चमन राजपूत, नरेंद्र, हरेंद्र, अंशुल, कपिल लोधी, विनम्र, हर्षित, प्रवीण, अंजीव, पवन, विनीत, सुनील, मुकेश,ओमेंद्र, शिव कुमार, अमन, आशु, अभिषेक साहू मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *