बेटा बेटी में समान भाव एवं गोद लेने का बताया सही तरीका।
कासगंज: विकास खण्ड कासगंज में खण्ड विकास अधिकारी, की अध्यक्षता में ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत ब्लॉक टॉस्क फोर्स एवं बाल विवाह टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। ग्राम एवं वार्ड स्तर पर ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक कराकर स्पॉसरषिप योजना के अंतर्गत पात्र बच्चे, अनाथ, बेसहारा, संरक्षण से जरूरतमंद बालक/बालिकाओं की सूचना ब्लॉक बाल संरक्षण समिति/जिला प्रोबेषन अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराने हेतु निर्देषित किया गया। ताकि बच्चों को स्पॉसरषिप से लाभान्वित किया जा सके।
संरक्षण अधिकारी श्रीमती ललितेष चौहान ने बच्चों को गोद लेने के सही तरीके बताये कि निःसंतान दम्पत्ति यदि बच्चा गोद लेना चाहते है, तो दत्तक गृहण संसाधन प्राधिकरण की वेबसाइट ूूूण्बंतंण्दपबण्पद पर रजिस्टेªषन करायें तथा किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति, गैर कानूनी संस्था, मैटरनिटी होम, अस्पताल व नर्सिंग होम से संपर्क न करें। बच्चे को कानूनी प्रक्रिया से ही गोद लें, अन्य माध्यम से बच्चा गोद लेना कानूनी अपराध है। बैठक में उपस्थित महिला कल्याण अधिकारी ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला पंेषन योजना के बारे में बताया तथा साथ ही 1098 चाइल्ड लाइन, 112, 1090, 100, 1076 आदि हेल्पलाइन नम्बरो की जानकारी ऑगनवाड़ी कार्यकत्रियों को दी।
————