कासगंज: विकास खण्ड सिढ़पुरा में बाल संरक्षण सेवाओं के अंतर्गत बाल संरक्षण समिति एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत बाल विवाह/ब्लॉक टॉस्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया।
जिला प्रोबेशन अधिकारी ओमप्रकाश यादव ने बताया कि बैठक में ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों कोे ग्राम बाल संरक्षण समिति की नियमित बैठकें कराकर तथा ग्राम स्तर पर पात्र बच्चे अनाथ बेेसहारा, संरक्षण हेतु जरूरतमंद बालक/बालिकाओं का चयन करने हेतु निर्देषित किया गया, ताकि ग्राम स्तर पर किसी बालक/बालिका एवं महिलाओं का किसी भी प्रकार का शोषण न हो, साथ ही लिंगानुपात की जानकारी हेतु 50 ग्राम सभाओं पर गुड्डा गुड्डी बोर्ड की स्थापना की गई। संरक्षण अधिकारी, ललितेष चौहान ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला योजना एवं बाल संरक्षण पर विस्तार से चर्चा करते हुये कहा कि बेटी को सुरक्षित रखने के लिये बेटों को अच्छे संस्कार दें। महिलाओं के प्रति सम्मान का भाव रखें। 1098 चाइल्ड लाइन, 112, 1090, 100, 1076 आदि हेल्पलाइन नम्बरो की जानकारी दी गई। 250 ऑगनबाड़ी कार्यक़ित्रयों को स्पॉसरषिप, फॉस्टर केयर, दत्तक गृहण, मुख्यमत्री बाल सेवा योजना (सामान्य/कोविड़-19)आदि से प्रषिक्षित कराया गया।
—————