कासगंज : आज विद्यालय परिसर में सरदार भगतसिंह जी की जयन्ती पढ़े धूम धाम से मनायी गयी । स्कूल के प्रबन्धक श्री विवेक राजपूत जी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉक्टर एम.के सोलंकी जी ने सरदार भगतसिंह, भारत माता एवं विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय अनार सिंह जी के छवि चित्र पर माल्र्यापण किया। उन्होने कहा कि भगत सिंह जी विघार्थियो के लिए प्रेरेणा का स्त्रोत है । उनके बताये गये मार्ग पर छात्रो को चलना चाहिए । इस दौरान पूरा स्कूल इंकलाब जिन्दाबाद के नारे से गूॅज उठा । इस उपलक्ष्य पर कलाम हाउस की इनचार्ज खुशबू जी ने अपने मुखार बिंदु से भगत सिंह के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। जिसमें विद्यालय के छात्रा आकांक्षा एवं दीक्षा ने भगत सिंह जी का जेल के दिनों का वर्णन किया । विद्यालय प्रबंधक श्री विवेक राजपूत ने समस्त नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा बनाए गए आकर्षक एवं मनोहारी शुभकामना संदेश देखें । विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों में आकांक्षा, आकाश, विशाखा, प्रियंका, दीक्षा ने अपनी-अपनी प्रतिभागिता दिखाई ।

कार्यक्रम की मुख्य भूमिका में विद्यालय की शारीरिक शिक्षक कुलदीप शर्मा जी, विद्यालय की कोऑर्डिनेटर उमा एवं विद्यालय के हेड बॉय कौशल मौर्य तथा विद्यालय की हेड गर्ल निशू शर्मा एवं विद्यालय के हाउस कैप्टन आकांक्षा, देव सोलंकी, उमेश, आयुष सिंह राठौर तथा वाइस कैप्टन परिधि, माधुरी, प्रांजल, दिव्या कुमारी का विशेष योगदान रहा।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉक्टर एम. के. सोलंकी, कुलदीप शर्मा, पी सिंह, भूपेंद्र कुमार, श्वेता सिंह, अमित उपाध्याय, जवाहर सिंह, सुमन वर्मा, निशिका पांडे, शिवम माहेश्वरी, भावना, रजनी, राजीव तिवारी, खुशबू तिवारी, बबीता राजपूत, पी.के. पांडे, हर्षिका गहलोत, गुंजन, यशी दीक्षित, दीपक वर्मा, पूनम सिंह, अजीत कुमार, पवन माहेश्वरी, अनीता, रोहित पचौरी, अभिषेक उपाध्याय, राजेश कुमार, अंकुर गौर, मोह प्रकाश, अंशिका सिसोदिया, अनामिका वशिष्ठ , सोनल, सोनम आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *