कासगंज। भारतीय जनता पार्टी के सामाजिक संपर्क अभियान के अन्तर्गत बुधवार को कासगंज विधानसभा के सोरों देहात मंडल के ग्राम करुआवारा, बरकुला, नगला काशी, बाबू नगला, नगला कृष्णा एवं सोरों नगर में अनुसूचित जाति बस्तियों में लाभार्थियों एवं ग्राम वासियों से जन संपर्क किया गया। इस दौरान लोों से विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इसा अवसर पर भाजपा जिला मंत्री केपी सिंह, दरवेश,महामंत्री सुमित कुमार, सुमित बाल्मीकि, धर्मेन्द्र, संजू दिवाकर,जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे।