कासगंज। भाजपा की तीनो विधानसभा में बूथ ससक्तिकरण कार्यशाला सम्पन्न हुई। कासगंज विधानसभा की कार्यशाला भाजपा जिला कार्यालय पर बूथ ससक्तिकरण के जिला संयोजक कौशल साहू की अध्यक्षता में हुई। पटियाली विधान सभा की कार्यशाला सिढ़पुरा में जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी की अध्यक्षता में हुई। अमांपुर विधानसभा की कार्यशाला सहावर में जिला महामंत्री नीरज शर्मा की अध्यक्षता में हुई।

कासगंज विधानसभा की कार्यशाला में मुख्यवक्ता कौशल साहू ने बूथ अध्यक्षो, शक्ति केंद्र संयोजक, शक्ति केंद्र प्रभारी, को बूथ ससक्तिकरण के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि जिले के 1138 बूथों पर 11 की नई टीम का गठन किया जाएगा एक बूथ पर 20 पन्ना प्रमुख बनाये जाएंगे। सभी बूथों पर व्हाट्सअप ग्रुप बनाने होंगे।जिले के पदाधिकारी औऱ बूथ प्रवासी का बूथ पर प्रवास रहेगा जिससे बूथ को मज़बूत किया जा सके। केपी सिंह सोलंकी ने कहा जिले के सभी बूथ मजबूत होंगे बूथ के कार्यकर्ता बूथ पर मेहनत से काम करेंगे प्रदेश नेतृत्व से आगामी कार्यक्रमो को बूथ पर कराने होंगे। बूथ स्तर पर प्रदेश सरकार केंद्र सरकार की योजनाओं को लोगो को विस्तार से बताना होगा। तभी आगामी चुनावों को जीता जा सकता है उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा बूथ जीता तो चुनाव जीता। बूथ की नई कार्यकारणी 31 मार्च तक बनाकर प्रदेश को भेजनी होगी। अमांपुर की कार्यशाला में जिला महामंत्री नीरज ने कहा आगामी दिनों में प्रत्येक बूथ पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का 16 पन्नो का भाषण प्रत्येक शक्ति केंद्र पर 200 कार्यकर्ताओं औऱ लाभार्थियों को सुनाना होगा। मंचासीन विधानसभा संयोजक रामनिवास राजपूत, संजय सोलंकी, डॉ योगेंद्र चौहान, अनुरोध प्रताप सिंह, कृष्णकांत वशिष्ठ, कुलदीप प्रतिहार, ने भी बैठक को संबोधित किया। संचालन जिला मंत्री रामनिवास राजपूत ने किया। इस दौरान शरद गुप्ता, संजय दुवे, विजय लक्ष्मी, अनिता उपाध्याय, स्नेहलता शर्मा, शांतनु चौधरी, मनोज शर्मा, विकास अवस्थी, हरि सिंह, पवन यादव राजीव यादव, प्रशांत कश्यप, अभिषेक पुंडीर, अंशुल अग्रवाल, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *