कासगंज : भारतीय जनता पार्टी का जिला प्रशिक्षण वर्ग शुरु हो गया है। बुधवार को शुभारंभ की औपचारिकताएं पूरी की गईं। इस दौरान पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संगठन के बारे में बताया गया, साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण वर्ग के पहले दिन एक निजी होटल में कार्यक्रम हुआ। उद्घाटन क्षेत्रीय महामंत्री राकेश कुमार मिश्रा, जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। उद्घाटन सत्र में राकेश मिश्रा ने कार्यकर्ताओं को जनसंघ से लेकर भाजपा तक के कार्यकाल को विस्तार से बताया और कहा कि प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रमों के माध्यम से कार्यकर्ताओं में सेवा समर्पण की भावना उत्पन्न होती है। उन्होंने पार्टी के सबका साथ सबका विकास के तहत गरीब कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। द्वितीय सत्र में वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान तिवारी ने कहा पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्याम प्रसाद मुखर्जी के आदर्शों और अंत्योदय की भावनाओं के अनुरूप सिद्धांतों पर पार्टी काम कर रही है। प्रशिक्षण वर्ग का संचालन जिला महामंत्री नीरज शर्मा ने किया। इस दौरान नवल कुलश्रेष्ठ, गौरीशंकर शर्मा, डा. ज्ञानप्रकाश गुप्ता, रामेश्वर दयाल महेरे, राजवीर सिंह भल्ला, चेयरमैन मुन्नी देवी, हीरालाल कश्यप, संजय सोलंकी, सुरेश माहेश्वरी, कौशल साहू, रामगोविंद महेरे, रूपकिशोर कुशवाह, योगेंद्र चौहान, महेंद्र सिंह राना, उत्तम चंद्र पाथरे, डा. बीड़ी राना, अनुरोध प्रताप सिंह, रामनिवास राजपूत, सतेंद्र कश्यप, प्रदीप वर्मा, डा. भूदेव सिंह राजपूत, रविन्द्र ब्रह्मचारी, केपी सिंह, विष्णुदेव पाठक, जितेंद्र बघेल, राकेश अग्रवाल, यशवीर राजपूत, कृष्णा राजपूत, डीएस लोधी, शरद गुप्ता, मनीषा गुप्ता, सीमा शाक्य, सांत्वना पराशर, प्रीति चौहान, नीतू सिंह, डा. खूब सिंह, संजीव महाजन, शम्मी कपूर गुप्ता, धीरू चौहान, हिना सिंह, नम्रता त्रिवेदी, आदित्य कांकोरिया, कुलदीप प्रतिहार, हिमांशु उपाध्याय, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *