कासगंज: भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस बुधवार को भाजपा जिला कार्यालय पर सुबह 9 बजे मनाया जाएगा। इस दौरान कार्यालय पर भाजपा का झंडा रोहण किया जाएगा। सुबह 9.30 बजे भाजपा कार्यालय से ही पदयात्रा निकाली जाएगी। स्थापना दिवस को लेकर दस बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे, जिसे जिला कार्यालय पर एलईडी के माध्यम से सभी कार्यकर्ता सुनेंगे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना ने दी है। उन्होंने सभी पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से समय से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।