कासगंज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 72 वे जन्म दिवस के पर पूरे देश में विभिन्न कार्यक्रमों की श्रंखला में सेवा पखवाड़े के रूप में भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के द्वारा पूरे जिले में स्वास्थ्य शिविर लगाए गए कासगंज का स्वास्थ्य शिविर जिलाध्यक्ष डॉ शेलेन्द्र यदुवंशी की अध्यक्षता में ग्राम नदरई लगा। जिसमें खून की जांच के साथ कोविड-19 वैक्सीनेशन छोटे बच्चों का वैक्सीनेशन स्वास्थ्य परीक्षण एवं आंखों का इलाज आज परीक्षण कर निशुल्क दवा वितरित की गई
कार्यक्रम के शुरुआत में चिकित्सा शिविर का उद्घाटन जिला अध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, सदर विधायक देवेंद्र राजपूत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवध किशोर प्रसाद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से 10 सीएचसी और पीएचसी पर मरीजों का परीक्षण कर दवा वितरण किया गया। कुल 1085 मरीजों को देखकर दवा दी गई। साथ ही जिले में 39 आरोग्य मेलों के माध्यम से हजारों मरीजों का परीक्षण कर दवा वितरित की गई। कासगंज के नदरई में 173 मरीजो का स्वास्थ्य चेक करके दवा दी गयी।
कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष के पी सिंह सोलंकी ने कहा यह हमारा सौभाग्य है आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी का लोहा पूरी दुनिया मान रही है सदर विधायक देवेंद्र राजपूत ने कहा यह सरकार गरीबों पिछड़ों शोषित वंचित समाज की सरकार है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवध किशोर प्रसाद ने कहा इस तरह के चिकित्सा शिविर ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत आवश्यक है
जिला संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉक्टर शैलेंद्र सिंह यदुवंशी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार सेवा सुशासन गरीब कल्याण के प्रति संकल्पित है जिला सह संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ अभिषेक गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की नीतियों एवं कार्यक्रमों में गरीब कल्याण सर्वोच्च प्राथमिकता में है
कार्यक्रम में डॉ आदित्य शर्मा डॉएनडी मौर्या,डॉ वीपी माहेश्वरी, डॉ भुवनेश माहेश्वरी, डॉ आनंद किशोर, डॉक्टर संदीप राठौर, डॉक्टर पी एस राजपूत, डॉक्टर सरस्वती राजपूत,विमलेश, अरुण,जीशान, राजेश, रिंकी, की भूमिका सराहनीय रही
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ ज्ञान प्रकाश गुप्ता, शशि लता चौहान,कुमकुम वार्ष्णेय अनुज प्रताप सिंह चौहान कबीर प्रताप चौहान सुशील सोलंकी राजू चौहान संजय मूना रामनिवास राजपूत भाजपा नेता मौजूद रहे।