कासगंज। भाजपा जिला कार्यालय पर गुरुवार को आगामी निकाय चुनाव को लेकर बैठक हुई। बैठक का शुभारंभ अतिथियों ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
बैठक में मुख्य अतिथि एमएलसी स्नातक मानवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर कार्यकर्ता अभी से तैयार रहें। पार्टी प्रत्याशी को पूरे तन-मन से चुनाव लड़ाना है। विशिष्ट अतिथि जिला प्रभारी हर्षवर्धन आर्य ने कहा कि निकाय चुनाव में पार्टी की जीत ही आगामी लोकसभा चुनाव का भविष्य तक करेगी। पार्टी के निकाय अध्यक्ष, वार्ड सदस्य बनने के बाद ही आगामी चुनावों में पार्टी को मजबूती मिलेगी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने कहा कि जनपद में पन्ना प्रमुख, बूथ समितियों के सदस्य केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों, कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने मुख्य अतिथि एमएलसी मानवेंद्र प्रताप सिंह का पटका पहनाकर अभिनंदन किया। मंचासीन विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत, अमांपुर विधायक हरिओम वर्मा, पूर्व विधायक ममतेश शाक्य, नवल कुलश्रेष्ठ, डा. ज्ञान प्रकाश गुप्ता, रमेश साहू, संचालक नीरज शर्मा, राजवीर सिंह भल्ला, बॉबी कश्यप ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान शिव कुमार भारद्वाज, सुरेश माहेश्वरी, रामेश्वर दयाल महेरे, रामनिवास राजपूत, रामगोविंद महेरे, महेंद्र सिंह बघेल, अनुरोध प्रताप सिंह, कुमकुम वाष्र्णेय, सीमा शाक्य, उत्तमचंद्र पाथरे, डा. सांत्वना पाराशर, केपी सिंह, प्रदीप वर्मा, विष्णुदेव पाठक, संजय पुंढीर, जितेंद्र बघेल, कृष्णकांत वशिष्ठ, शरद गुप्ता, तारिक सिद्दीकी, रवेंद्र ब्रह्मचारी, डीएस लोधी, डा. खूब सिंह, नरेंद्र परमार, संजय दुबे, सुशील सोलंकी, सुनील गुप्ता, रूद्रप्रताप सिंह, अरविंद मौर्य, हरभान सिंह शाक्य, डा. अमित मिश्रा, अभय मिश्रा, हिमांशु उपाध्याय, कुलदीप प्रतिहार, प्रतीक माहेश्वरी, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे।