भाजपा नगर निकाय प्रकोष्ठ की बैठक संपंन
कासगंज : भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सुरेश माहेश्वरी के नेतृत्व में सोमवार को नगर निकाय प्रकोष्ठ की बैठक शहर के वार्ड 15 में सभासद कमलेश राजपूत के आवास पर हुई। बैठक के दौरान सफाई कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उनको सम्मानित किया गया। साथ ही सफाई कर्मियों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए भी प्रेरित किया। बैठक की अध्यक्षता नगर निकाय प्रकोष्ठ के नगर संयोजक विकास अवस्थी ने की। इस दौरान जिला महामंत्री राजवीर सिंह भल्ला,जिला महामंत्री नीरज शर्मा, नगर अध्यक्ष शरद गुप्ता, अमित बाबा, प्रेमनारायण राजपूत, सुरेश माहेश्वरी, गौरव पुंढीर, आदित्य दीक्षित, अभिषेक राजपूत जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे।