कासगंज। जनपद में शनिबार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर भारतीय जनता पार्टी ने बूथ स्तर पर श्रधांजलि दी । इस दौरान श्री उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद उनके जीवन परिचय से भी कार्यकर्ताओं को अवगत कराया गया।

भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित हुए कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष के पी सिंह सोलंकी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर जीवन परिचय से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चिन्तक और संगठनकर्ता थे। उन्होंने भारत की सनातन विचारधारा को युगानुकूल रूप में प्रस्तुत करते हुए देश को एकात्म मानववाद नामक विचारधारा दी। अतिथियों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बारे में जानकारी दी। इस दौरान नवल कुलश्रेष्ठ, नीरज शर्मा, राजवीर सिंह भल्ला, ममतेश शाक्य, कौशल साहू,संजय सोलंकी, सतेंद्र कश्यप, राकेश अग्रवाल, डॉ खूब सिंह, शरद गुप्ता , प्रवेंद्र राणा,कुलदीप प्रतिहार, कृष्णा राजपूत, नीतू सिंह, स्नेहलता शर्मा, विजय लक्ष्मी , विकास अवस्थी, गजेन्द्र सिंह, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *