कासगंज। भारतीय जनता पार्टी ने भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती सोमवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई। जिला कार्यालय पर हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी की। इस दौरान भाजपाइयों ने श्री पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष जिला प्रभारी हर्षवर्धन आर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप, पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश्वर पटेल ने सरदार बल्लभ भाई पटेल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम की शुरुआत की।

जिला प्रभारी श्री आर्य ने कार्यकर्ताओं को सरदार बल्लभ भाई पटेल के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही निकाय चुनाव को लेकर अभी से तैयारियां शुरु कर दें, जिससे चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को जीत मिल सके। जिलाध्यक्ष श्री सोलंकी ने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर वार्डवार बैठकें की जाएं। पार्टी की ओर से जिसे भी टिकिट दी जाए, उसे पूरी ईमानदारी से चुनाव लड़ाएं। बैठक के दौरान मंचासीन विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत, पूर्व विधायक ममतेश शाक्य, अमांपुर विधायक हरिओम वर्मा, नवल कुलश्रेष्ठ, डा. ज्ञान प्रकाश गुप्ता, अनिल तिवारी, संचालक नीरज शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान महेंद सिंह बघेल, डा. भुवनेश माहेश्वरी, महेंद्र सिंह राना, डा. बीडी राना, सोरों चेयरमैन मुन्नी देवी, नीतू सिंह, शरद गुप्ता, प्रदीप वर्मा, रामनिवास राजपूत, संजीव महाजन, रविंद्र ब्रह्मचारी, नरेंद्र परमार, शैलेंद्र यदुवंशी, अमित बाबा, कृष्णकांत वशिष्ठ, जितेंद्र बघेल, विजयलक्ष्मी, मनोज शर्मा, संजय दुबे, हेमंत पंडित, शांतनु चौधरी, आदित्य कांकोरिया, डा. एनडी मौर्या, अरविंद मौर्य, सुनील पांडेय, ब्रजेश उपाध्याय, अनुपम यादव, कुलदीप प्रतिहार, आरुष गौतम, श्यामू यादव, हरी सिंह बघेल, अभिषेक पुंढीर, तारिक सिद्दीकी, गोविंद साहू, सुमित कुमार, प्रशांत राजपूत, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *