सिढपुरा (कासगंज)-जनपद कासगंज की नगर पंचायत सिढपुरा से कामिनी गुप्ता पत्नी श्याम सुंदर गुप्ता ने अमांपुर विधायक हरिओम वर्मा,जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप,जिला पंचायत सदस्य हेमलता वर्मा सहित सैकड़ों समर्थकों के साथ मिलकर पटियाली के नामांकन स्थल पर जाकर नामांकन किया।
भाजपा ने सिढपुरा से कामिनी गुप्ता को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। वहीं कंचन लता गुप्ता पत्नी शम्मी कपूर गुप्ता ने भाजपा से टिकट न मिलने पर निर्दलीय नामांकन किया है।भाजपा से नगर पंचायत सिढपुरा भाजपा के सभी सभासद प्रत्याशियों ने भी नामांकन किया।नामांकन के बाद सिढपुरा में भाजपा कार्यालय का उद्घाटन एटा सांसद राजवीर सिंह राजू भैया ने फीता काटकर किया और नगर के लोगों से भाजपा प्रत्याशी कामिनी गुप्ता को विजयी बनाने की अपील की।समाज सेवक व गंगा सागर सेवा समिति अध्यक्ष श्याम सुंदर गुप्ता ने लोगों को आश्वस्त किया हमने हमेशा मानवता के लिए कार्य किया है और आजीवन नगर की सेवा करता रहूंगा मैं राजा नहीं सेवक हूं। नामांकन और कार्यालय उद्घाटन के दौरान मंडल अध्यक्ष सुनील गुप्ता चौधरी, रिषभ गुप्ता,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रवीश गुप्ता,सुनील बघेल,शेर सिंह शाक्य,उमेश शाक्य,अमित गुप्ता,राजीव गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे।