कासगंज। नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने तैयारियों को तेज कर दिया है। इसी के तहत गुरुवार को भाजपा के कासगंज नगर पालिका प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन की औपचारिकताएं मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया ने फीता काटकर पूरी कीं।
इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह पार्टी प्रत्याशी मीना माहेश्वरी के पक्ष में प्रचार करें, इससे पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित हो सके। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, सदर विधायक देवेंद्र राजपूत, गौरीशंकर शर्मा, नवल कुलश्रेष्ठ, नीरज शर्मा, राजवीर सिंह भल्ला, अनिल पुंढीर, डा. ज्ञान प्रकाश गुप्ता,रमेश साहू, राजेंद्र बोहरे,शिवकुमार भारद्वाज,कौशल साहू, रामनिवास राजपूत, प्रवेंद्र राणा, अनुरोध प्रताप सिंह, नगर अध्यक्ष शरद गुप्ता, महेंद्र सिंह राना, अमित बाबा, कार्यालय प्रभारी बबलू ठाकुर, मनोज शर्मा, सुनील पांडेय,जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना समेत अन्य मौजूद रहे।