कासगंज : शहीद दिवस के उपलक्ष में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष कुलदीप प्रतिहार के निर्देश पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जनपदभर में जगह-जगह स्वच्छता अभियान चलाया। आसपास स्थित मंदिर और स्मारकों पर साफ सफाई की। जिलाध्यक्ष कुलदीप प्रतिहार ने बताया कि 23 मार्च को क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु को अंग्रेजी सरकार ने फांसी की सजा दी थी। उसके उपलक्ष्य में ही कार्यक्रम का आयोजन हुआ। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ ही शहीद दिवस पर हुए कार्यक्रम में युवा भा शामिल हुए और शहीदों को याद किया। कार्यक्रम में प्रशांत राजपूत, संकल्प चौहान, अक्षय अरोरा, अमित माहेश्वरी, अंशुल अग्रवाल, विवेक कुशवाहा, हरेंद्र राजपूत, शुभम वर्मा, बबलू ठाकुर, विक्की भारद्वाज, विकास सोलंकी, नरेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, अंकुल प्रजापति, विकल अग्रवाल, विनम्र अग्रवाल, प्रवीण कुमार, नितिन चतुर्वेदी समेत अन्य लोग शामिल हुए।