कासगंज: भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा राष्ट्रव्यापी व्यापक जागरूकता अभियान 2022 के तहत ग्रामीण और अर्धशहरी क्षेत्रों में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा व्यापक जागरूकता कार्यक्रम 1 नवंबर 2022 से 30 नवंबर 2022 में सभी राज्यों में चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद कासगंज के सोरों विकास खंड में जिला अग्रणी बैंक कार्यालय कासगंज द्वारा विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम एवं ग्राहक मेले का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत ग्राहकों के अधिकारों ग्राहक संरक्षण शिकायत निवारण ढांचे से संबंधित जानकारी डिजिटल बैंकिंग एवं वित्तीय लेनदेन संबंधी जानकारी वित्तीय साक्षरता संबंधी विविध जानकारियां शिकायतों के निस्तारण हेतु अपनायी जाने वाली प्रक्रियाओं के संबंध में एकत्रित आम जनमानस को जानकारी प्रदान की गई

भारतीय रिजर्व बैंक का यह कहना है कि सभी लोग जागरूक रहें सजग रहें एवं अपने अधिकारों को जाने जिसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विभिन्न प्रकार की गाइडलाइंस प्रक्रियाएं पुस्तकें पंपलेट पोस्टर इत्यादि बैंक की वेबसाइट पर भी लोगों की जानकारी हेतु उपलब्ध करायी गई हैं । इस कार्यक्रम को रोचक बनाते हुए लोगों को बैंकिंग के संबंध में जागरूक करने हेतु जादूगर की सहायता भी ली गई । जिसने अपनी जादूगरी के माध्यम से लोगों को बैंकिंग प्रक्रियाओं ए शिकायत निवारण आदि के बारे में बताया।

कार्यक्रम की शुरुआत अग्रणी बैंक कार्यालय कासगंज द्वारा ग्राम भिटौना के एकत्रित जनमानस को जागरूक कराने से हुई । उसके पश्चात गोरहा स्थित पहाड़पुर गांव में ग्राहक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जादूगरी के कार्यक्रम के द्वारा लोगों को विभिन्न बैंकिंग संबंधी प्रक्रियाओं के संबंध में अवगत कराया गया । इसके अतिरिक्त श्यामसर गांव सोरों तथा प्रहलादपुर गांव में कैंप का आयोजन किया गया।

उक्त कैंपों में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री बलिन्दर सिंह, आरसेटी निदेशक श्री चंद्रवीर सिंह वित्तीय साक्षरता केंद्र के सलाहकार श्री एचण्डी अग्रवाल अग्रणी बैंक अधिकारी श्री बरुन कुमार वित्तीय साक्षरता केंद्र के सहायक श्री दिवाकर शर्मा विभिन्न बैंको के शाखा प्रबंधकों एवं अधिकारियों के द्वारा विभिन्न बैंकिंग संबंधी जानकारी एकत्रित आम जनमानस को प्रदान की गई ।

……………………………………………………

बुवाई हेतु गेहूॅ की विभिन्न प्रजातियों के बीज अनुदान पर उपलब्ध

कासगंज: जनपद के सभी विकासखण्डों में स्थित राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर गेहूॅ की विभिन्न प्रजातियों के बीज अनुदान पर उपलब्ध हैं। पहले आओं पहले पाओं के सिद्धान्त पर अनुदानित बीज प्राप्त कर समय से खेतों में बुबाई करें। कृषक डी0बी0टी0 के माध्यम से बीज अनुदान का लाभ प्राप्त करें।

जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चौहान ने उक्त जानकारी देते हुये जनपद के किसानों को सूचित किया है, कि सभी बीज गोदामों पर गेहूॅ बीज प्रजातियॉ डी0बी0डब्ल्यू0 187, एच0डी0 3226, डी0बी0डब्ल्यू 303, एच0डी0 2967 उपलब्ध हैं। प्रमाणित बीज की विक्रय दर 3820 रूपये प्रति कुन्तल तथा आधारीय बीज की विक्रय दर 4025 रूपये प्रति कुन्तल है। आई0सी0डी0पी0 गेहूॅ योजना के अन्तर्गत प्रमाणित गेहूॅ बीज पर 1910 रूपये प्रति कुन्तल व आधारीय गेहूॅ बीज पर 2000 प्रति कुन्तल डी0बी0टी0 के माध्यम से अनुदाय देय है ।

————–

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *