कासगंजः जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की गरीमामय उपस्थिति में आज कलेक्ट्रेट स्थित रूद्राक्ष सभागार में कृषि एवं किसान मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भारत का अमृत महोत्सव अभियान के अंतर्गत आयोजित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सप्ताह में बीमा कम्पनियों द्वारा 404 किसानों को रू0 10,56,207 रू0 क्षतिपूर्ति के रूप में उनके खातो में दिये गये हैं। उसका प्रमाण पत्र जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र के कर कमलों से 10 किसानों को सांकेतिक रूप से उपलब्ध कराया गया। इसके अतिरिक्त किसान भाईयों को उर्द व मूॅग के प्रमाणिक बीज भी उपलब्ध कराये गये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने किसान बंधुओं से कहा कि वे अपनी फसलों को बीमा करायें जिससे बाढ़/आग/ओलावृष्टि से नुकसान होने पर बीमा कम्पनी उसकी भरपाई करें। फसलांे के साथ-साथ अपने पशुओं का भी बीमा करायें। पारम्परिक खेती को छोडकर औषध्ीाय पौधों, फूलों आदि की खेती करें। खेतों की मेड़ो पर वृक्ष लगायें जिससे मिट्टी का कटान भी रूकेगा और आय का अतिरिक्त साधन भी उपलब्ध हो जायेगा।
इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चैहान व बीमा एजेंसी के प्रतिनिधियों द्वारा कृषकों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया।