कासगंज: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद कासगंज के तीनों विधानसभा क्षेत्र 100-कासगंज, 101-अमांपुर तथा 102-पटियाली के लिये अलग अलग प्रेक्षकों की तैनाती कर दी गई है। प्रेक्षकों से संपर्क कर सूचनाओं के आदान प्रदान आदि कार्यों के लिये जनपद में उनके लाइजनिंग आफीसर भी तैनात कर दिये गये हैं।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सामान्य प्रेक्षक के रूप में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 100-कासगंज के लिये श्री एच0 राजेश प्रसाद, आईएएस को तैनात किया गया है, जिनके लाइजनिंग आफीसर खाद्य सुरक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र द्विवेदी होंगे। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 101-अमांपुर के लिये श्री जितिन यादव, आईएएस को तैनात किया गया है, जिनका लाइजनिंग आफीसर सहायक अभियंता एसपी सिंह को बनाया गया है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 102-पटियाली के लिये श्री के0एस0कंदासामी, आईएएस को तैनात किया गया है, जिनके लाइजनिंग आफीसर सब रजिस्ट्रार राकेश चन्द्र हांेगे।
आयोग द्वारा तीनों विधानसभा क्षेत्र 100-कासगंज, 101-अमांपुर तथा 102-पटियाली के लिये व्यय प्रेक्षक के रूप में श्री राजेश त्रिपाठी को तैनात किया गया है, जिनका लाइजनिंग आफीसर आबकारी निरीक्षक परमाहंस को बनाया गया है।