कासगंज : आयुष विभाग के तत्वावधान में श्रीगणेश इंटर कालेज में हुई प्रतियोगिता

दैनिक जीवन में आयुर्वेद की उपयोगिता विषय पर प्रतिभागियों ने दिये भाषण

आयुष मंत्रालय भारत सरकार एंव आयुष विभाग उत्तर प्रदेश के निर्देश पर दिनांक 23 अक्टूबर को आयोजित होने वाले सप्तम आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष में शिक्षा एंव आयुष विभाग द्वारा भाषण दैनिक जीवन में आयुर्वेद की उपयोगिता विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी बौद्धिक क्षमता का परिचय देते हुए, उत्कृष्ठ भाषण का प्रदर्शन किया। आयोजकों द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया।

गुरूवार को नगर के श्रीगणेश इंटर कालेज में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष केपीसिंह सोलंकी ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एंव माल्यार्पण के साथ किया। प्रतियोगिता में नगर के श्रीगणेश इंटर कालेज, सुमंत कुमार इंटर कालेज एंव श्री गणेश इण्टर कालेज, एसजेए पब्लिक स्कूल समेत लगभग आधा दर्जन विद्यालयों के कक्षा 9 से 12 तक के दो सैकड़ा से भी अधिक छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने दैनिक जीवन में आयुर्वेद की उपयोगिता विषय पर बोलते हुए कहा, कि आयुर्वेद सबसे प्राचीन और सुरक्षित चिकित्सा पद्धति है। असाध्य से असाध्य रोगों पर इससे बड़ी आसानी से नियंत्रण पाया जा सकता है। आयुर्वेद चिकत्सा पद्धति का उल्लेख प्राचीन वेद पुराणों में भी किया गया है। इस दौरान

क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी रवीन्द्र कुमार द्वारा आयुर्वेद के बारे में जानकारी प्रदान की गयी कार्यक्रम में जिला होम्योपैथिक अधिकारी डा. पुष्पेन्द्र कुमार द्वारा दैनिक जीवन में आयुर्वेद का योगदान को बताया गया

अंत में निर्णायक मण्डल में भवानी शंकर, मनोज कुमार सक्सेना, डा. अभिषेक यादव द्वारा प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया। परियोजना निदेशक द्वारा पुरूस्कारो का वितरण किया गया जिसमें प्रथम पुरूस्कार 5100 रू का श्री गणेश इंण्टर कालेज की पलक स्वामी को द्वितीय पुरूस्कार 2100 रू0 रिची गुप्ता, तृतीय पुरूस्कार 1100 रू. व सान्तवना पुरूस्कार 500 रू0 का मान्या उपाध्याय, कु0 चंचल को मिला इस दौरान डा0 गाजिया काफील ,डा0 सोनू कुमार, डा. पंकज कुमार, डा. सीमा वर्मा, डा. सल्लालाह, शंकर लाल, सतीश चन्द्र, मान सिंह, योग प्रशिक्षक मनीष कुमार, दीप्ति सक्सेना, प्रियांका, प्रदीप सक्सेना आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *